भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन करुण नायर छाए रहे. इस मैच में करुण नायर ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ कर टीम को एक मज़बूत स्थिति में लाने में मदद की है. इसके साथ ही नायर ने अपना दोहरा शतक भी बनाया है. भारतीय बल्लेबाजों में नायर ने अपने पहले शतक में सबसे अधिक रन बनाये है.
बनाया अनोखा रिकॉर्ड-
- करुण नायर ने चेन्नई में अपना पहला शतक जड़ा है.
- इसके बाद उन्होंने दोहरा और फिर तिहरा शतक भी लगाया है.
- इस दोहरे शतक के बाद करुण नायर ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
- भारतीय बल्लेबाजों में करुण नायर ने पहले शतक में सबसे अधिक स्कोर बनाया है.
- करुण से पहले सबसे ऊपर विनोद कांबली का नाम था.
- उन्होंने साल 1993 इंग्लैंड के खिलाफ अपना शतक जड़ते हुए सबसे अधिक 224 रन बनाये थे.
- लेकिन करुण नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए सबसे अधिक 303 रन बनाये हैं.
- अभी नायर मैदान में जमे हुए है.
चेन्नई में मचाया धमाल-
- करुण नायर को भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज़ के राजकोट और विशाखापट्नम में हुए मैच में जगह नहीं मिली थी.
- भारत-इंग्लैंड के बीच मोहाली में में हुए तीसरे टेस्ट में करुण नायर बिना खता खोले ही वापस लौट गये थे.
- इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में करुण केवल 13 रन ही बना पाएं थे.
- लेकिन चेन्नई में इस कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने कमाल ही कर दिया है.
- करुण ने के.एल. राहुल के साथ मिल कर टीम के लिए एक मज़बूत साझेदारी निभाई.
- लेकिन राहुल अपने दोहरे अर्धशतक बनाने से केवल 1 रन से चूक गए.