हम आपको बता दें की करवाचौथ आने वाला है। करवाचौथ पर महिलायें अपने मोटापे से परेशान होकर यह सोचती रहती हैं कि आखिर क्या ड्रेस पहने जिससे हम खूबसूरत दिख सके और मोटापा भी छिप जाए। आज हम उन महिलाओं की ड्रेस के बारे में बता रहे है जिसे पहनकर वह खूबसूरत दिख सकती है।
जानिए कैसी पहने ड्रेस जो दिखे खूबसूरत:
- अगर आप करवाचौथ या किसी अन्य त्योहार के लिए ड्रेस, कुर्ती, एथनिक वियर या टॉप खरीद रही हैं।
- तो यह बात ध्यान में रखकर ही ले की वो वर्टिकल प्रिंट में हो और उसमें स्ट्रिप्स या लाइन्स बनी हो।
- अगर आप मोटी हैं तो ड्रेस का रंग हल्का ले हल्के रंग के साथ कंट्रास्ट में गहरा रंग पहनें।
- जैसे-हल्के रंग का टॉप है तो डार्क जींस या लैंगिग्स कुर्ती लाइट कलर की होनी चाहिए।
- मोटी महिलाओं के लिए काला रंग बेस्ट है लेकिन करवाचौथ पर आप शायद ही काला रंग पहनें।
- ऐसे में पेस्टल शेड्स पहनकर लोगों की आंखों को आप आसानी से।
- चकमा दे सकती हैं और मोटापा छिपाकर फिट लग सकती हैं।
- साड़ी या ड्रेसेज का फैबरिक सिंथैटिक, शिफोन या क्रेप में लें।
- ये फैबरिक स्लिपरी होता है तो आपके लिए अच्छा है।
- हम आपको बता दें आमतौर पर जो महिलाएं मोटी होती हैं।
- उनके हिप्स भी हैवी होते हैं तो ऐसे में आप ऐसी ड्रेस या सूट लें
- जिससे हिप लाइन पूरी तरह से कवर हो सूट भी बनवाएं तो घुटनों तक उसकी लंबाई रखें।
- कुर्ती, सूट या ब्लाउज की स्लिव्स फुल रखें और एथनिक वियर।
- जैसे साड़ी में ब्लाउज की स्लिव्स छोटी रखें और ब्लाउज कॉटन का लें।
- आपके हैवी हाथों के लिए ब्लाउज स्लिवलैस, शॉट स्लिव्स या थ्री फोर्थ स्लिव्स में ही होंगे तो आपके लिए बेस्ट होगा।
- हॉरिजेंटल प्रिंट्स, ब्लॉक प्रिंट्स, सॉलिड व्हाइट कलर्स आपके लिए नहीं हैं इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।
यह भी पढ़ें :जानिए दिवाली पर इन सात जगहों पर दीपक जलाने के फायदे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें