[nextpage title=”news” ]

भारत अपनी खूबसूरती और संस्कृती को लेकर अलग-अलग रंगों की चादर में लिपटा हुआ है. पूरी दुनिया से लोग इसकी सुन्दरता को देखने यहां आते हैं. सच में यहां के खूबसूरत मंदिरों को देखना एक अद्भुत अहसास होता है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता ही कि यूपी के इस जिले में भगवान शिव का ऐसा मंदिर है. जहां साल में एक बार ही इस शिवलिंग के दर्शन होते हैं. उसके बाद पूरे साल भर यह शिवलिंग 100 फिट गहरे पानी डूबा रहता है. वहीँ इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही आपकी अकाल मृत्यु का कारण भी खत्म हो जाता है. जी हां इस मंदिर (kashi lord shiva) के ऐसे बहुतेरे रहस्य हैं जो आपको हैरान कर देंगे…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

कशी नगरी में स्थित है ये मंदिर (kashi lord shiva):

  • बता दें कि बनारस की काशी नगरी में 100 फीट की गहराई में एक ऐसा शि‍वलि‍ंग है.
  • जो बहुतेरे रहस्यों और बहुतेरे सवालों से भरा पड़ा है.
  • इस अद्भुत मंदिर में साल में सि‍र्फ एक बार नागपंचमी से 7 दिन पहले दिन शिवलिंग के दर्शन होते हैं.

1

  • जी हां उसके बाद अगले दिन फि‍र यहां पूरा पानी भर जाता है.
  • बता दें कि ये शि‍वलि‍ंग शेषनाग के अवतार महर्षि‍ पतंजलि‍ द्वारा स्थाप‍ित नागकुआं में मौजूद है.
  • अगले पेज पर जानते हैं इस अद्भुत मंदिर का रहस्य…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

आइये जानते हैं इस अद्भुत मंदिर का रहस्य:

  • बता दें कि ‘महर्षि‍ पतंजलि‍ ने अपने तप के लिए इस कूप का निर्माण करवाया था.
  • वहीँ इसकी सतह में उनके द्वारा स्थापित एक विशाल शिवलिंग है.
  • जो जमीन के नीचे 100 फीट गहराई में है.

2

  • बता दें कि इस कूप में पानी कहां से आता है यह हर किसी के लिए एक रहस्य बना हुआ है.
  • सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि अंदर कूप की दीवारों से पानी आता रहता है.
  • वहीँ इस कूप की सफाई के लिए दो-दो पम्पों का सहारा लेना पड़ता है.

दूर होता है कालसर्प दोष:

  • जानने वाली बात तो ये है कि इस शिवलिंग (kashi lord shiva) के दर्शन करने से कालसर्प दोष दूर हो जाता है.
  • जी हां इसके दर्शन मात्र से ही अकाल मृत्यु का कारण खत्म हो जाता है.
  • वहीँ राहु और केतु से पीड़ित व्यक्ति को यहां पूजा से काफी लाभ और फायदा मिलता है.
  • बता दें कि यहां के जल को घरों में छिड़कने से सर्पभय नहीं रहता और पूजा से सर्पभय से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें, यूपी के इस थाने के कोतवाल हैं ‘बाबा काल भैरव’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें