[nextpage title=”अरविन्द केजरीवाल ने दी बिजली विभाग के सीईओ को धमकी ” ]
दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वैसे तो अपनी आक्रामक शैली में विपक्षियों पर वार करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन ये आक्रामकता अरविन्द केजरीवाल को उस वक्त भारी पड़ गई जब उनके द्वारा गुस्से में कही गई बातों का एक वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा और जिसके बाद केजरीवाल को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना झेलनी पड़ी।
[/nextpage]
[nextpage title=”अरविन्द केजरीवाल और बिजली का रमजान कट ” ]
दिल्ली में जारी बिजली कटौती से परेशान लोगों ने दिल्ली के मुख़्यमंत्री से रमजान के पवित्र महीने में बिजली कटौती को लेकर शिकायत की, जिसके बाद केजरीवाल ने सलीमपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा किया और उसके बाद जो कुछ हुआ वो घटना हैरान कर देने वाली है।
ये वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली में बिजली की समस्या को कैसे को धार्मिक रंग दिया जा रहा है जबकि वास्तविकता ये है कि दिल्ली के कुछ पॉश इलाकों को छोड़ दिया जाए तो बिजली और पानी की समस्या से पूरी दिल्ली परेशान है लेकिन बजाय इन समस्याओं को सुलझाने के केजरीवाल बिजली की समस्या को धार्मिक रंग देने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बिजली की कटौती को धर्म से जोड़कर केजरीवाल ने जो कुछ कहा वो कहाँ से न्यायसंगत है और क्या मुख़्यमंत्री होने के नाते तुष्टीकरण की नीति अपनाना आम आदमी पार्टी की नैतिकता और सिद्धांतों में अब पूरी तरह फिट बैठ गई है।
[/nextpage]