आईपीएल 2016: आईपीएल में आज होने वाले पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का मुकाबला गुजरात लायंस से होगा। राजकोट में खेला जाने वाला ये मुकाबला पंजाब की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और उसे आज का मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारनी होगी। वहीँ गुजरात लायंस की नयी टीम रैना की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 7 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है।
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे मिलर की जगह मुरली विजय किंग्स इलेवन की कमान संभालेंगे। शॉन मार्स , मैक्सवेल और मिलर की मौजूदगी के बाद पंजाब की टीम अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में नाकामयाब रही है। गुजरात ने टॉस जीतकर पंजाब का बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
ताजा समाचार मिलने तक किंग्स इलेवन ने बिना किसी नुकसान के 5 ओवर की समाप्ति पर 51 रन बना लिए थे।
आज का दूसरा मैच धोनी के नेतृत्व में खेलने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने वाली मुम्बई इंडियंस के बीच होगा। पुणे के घरेलु मैदान पर खेला जाने वाला ये मैच इन दोनों टीमों के लिए अहम् है। इससे पहले आईपीएल 2016 के उद्घाटन मैच में पुणे ने मुंबई की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद 5 मैचों में हार के बाद टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर है। धोनी की असली चिंता उनकी गेंदबाजी है जो बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला प रहे हैं।
वहीँ मुंबई की टीम 8 में से 4 मुकाबले जीतकर पांचवे नंबर पर है और आज का मैच मुंबई के लिए भी जीतना जरुरी है। मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजों से लैस मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी और इस जीत के क्रम को बरक़रार रखना चाहेगी। टीम के कोच और कप्तान के लिए चिंता का विषय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का ना होना है।