अपने पिछले मैच में बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर मुंबई की प्ले ऑफ में पंहुचने की उम्मीद फिर से जिन्दा हो गई है। आईपीएल की सबसे मजबूत टीम में से एक मुंबई को आज पंजाब की टीम से टकराना है। इस आईपीएल में अबतक फ़िसड्डी साबित हुई पंजाब की टीम पहले ही प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन ये टीम कभी भी किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है।
अपने पिछले मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन ना करने के बावजूद पंजाब की टीम को हल्के में नही लिया जा सकता। इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते है। मुरली विजय लय में हैं। मुरली ने 10 मैचों में 318 रन बनाए हैं, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (9 मैच में 179 रन) और डेविड मिलर (10 मैच में 131 रन) के लिए ये सीज़न अच्छा नहीं रहा है। गेंदबाज़ी में मोहित शर्मा (10 विकेट), संदीप शर्मा (10 विकेट) और अक्षर पटेल (9 विकेट) असरदार दिखे हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे हैं।
दूसरी तरफ अगर मुंबई की टीम की बात करे तो पार्थिव पटेल (10 मैच 177 रन), अंबाति रायडू (10 मैच 321 रन) और जॉस बटलर (11 मैच 195 रन) भी फ़ॉर्म में दिख रहे हैं। इसके अलावा गेदबाजी में मिचेल मैक्लेधन और टिम साउदी लगातार अच्छी गेदबाजी कर रहे है।