श्री जय नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी 67 यूपी बटालियन ने 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान में वाॅल पेन्टिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया.
एनसीसी 67 यूपी बटालियन ने किया स्वच्छता अभियान में सहयोग:
राजधानी लखनऊ के श्री जय नारायण पीजी कॉलेज यानी केकेसी में बीते दिन को 67 यूपी बटालियन एनसीसी की श्री जेएनपीजी इकाई ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे 15 दिवसीय ’स्वच्छता अभियान’ में लोगों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय की दीवार पर वाॅल पेन्टिंग बनाई.
इसी के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्यता के लिए लोगों को जागरूक किया।
दीवार पर पेंटिंग के जरिये राहगीरों और छात्र-छात्राओं को किया जागरूक:
महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के एएनओ मेजर(डाॅ) केके शुक्ल ने बताया कि वाॅल पेन्टिंग ऐसी जगह बनाई गयी है, जहाँ से रोड पर चलने वाले लोग देखें तथा महाविद्यालय में प्रवेश करते समय सभी की दृष्टि पेन्टिंग पर पड़े।
67 यूपी बटालियन के सूबेदार एसके राघव और हवलदार श्रवण कुमार ने पेन्टिंग बनाने में कैडेट्स का मार्ग दर्शन किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 50 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा अंडर ऑफिसर भावना शर्मा ने किया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh Page3 News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”page_3_categories” orderby=”date”]