ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी खेलते हुए तीसरे दिन के अंत तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए है. इसके अलावा भारतीय टीम ने 126 रनों की लीड कर ली है. यह सब हुआ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की पार्टनरशिप की बदौलत. इसके अलावा केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक ने भी टीम को मजबूती दी. केएल राहुल भले ही दूसरी पारी में 51 रन ही बना सकें हो लेकिन उन्होंने ऐसा कारनामा किया है की सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी उनसे पिछाड़ गए.
केएल राहुल ने पार किया 1000 टेस्ट रनों का आंकड़ा-
- केएल राहुल की यह टेस्ट करियर की 25वीं पारी खेली.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने ऐसा कारनामा किया कि उन्होंने सचिन और विराट को भी पछाड़ दिया.
- इस पारी ने केएल राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब है.
- तीसरे दिन खेलते हुए केएल राहुल ने जैसे ही 29वां रन लिया उन्होंने अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए.
- केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 25 टेस्ट पारियां खेलकर 1000 रन बनाए.
- जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने 1000 टेस्ट रन 30 पारियों में पूरे किये थे.
- कप्तान विराट कोहली ने यह आंकड़ा 29 टेस्ट पारियां खेलकर पूरा किया था.
यह भी पढ़ें: भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने की ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की प्रशंसा
यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने विराट कोहली पर की तीखी टिप्पणी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें