रांची में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा द्वारा की गई साझेदारी से टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में पहुँच गई है. टेस्ट में लगभग एक जैसे बल्लेबाजी की शैली वाले विजय और पुजारा ने इस मैच में 102 रनों की साझेदारी की है. इसके अलावा इस जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
विजय और पुजारा की जोड़ी ने बनाए दो हजार से अधिक रन-
- रांची टेस्ट में विजय-पुजारा ने 102 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया है.
- इसके साथ ही इस जोड़ी ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दादा सौरव गांगुली की जोड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
- विजय-पुजारा की जोड़ी ने अगले विकेट के लिए सबसे ज्यादा औसत से दी हज़ार से अधिक रन बनाये है.
- इस जोड़ी ने अब तक टेस्ट मैचों की 37 पारियों में साझेदारी की है.
- भारत की इस शानदार जोड़ी ने 66.6 की बेहतरीन औसत से अभी तक कुल 2466 रन जोड़े हैं.
- इसके साथ ही इस जोड़ी ने सचिन-सौरव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
- सचिन और सौरव की जोड़ी ने 71 पारियों में 4 की औसत से 4173 रन जोड़े हैं.
- तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी है.
- इस जोड़ी ने 58 पारियों में 4 की औसत से कुल 3383 रन बनाये है.
यह भी पढ़ें: आग की लपटों से बाल-बाल बचे महेंद्र सिंह धोनी!
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने पूरे किये अपने टेस्ट करियर के पांच हजार रन पूरे!