आपको बता दें चेहरे के दाग धब्बे आपकी ख़ूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते है जहां तक संभव है चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों से चेहरे को बचाया जा सकता हैं इसके लिए आपको महंगी क्रीम लगाने की जरुरत नहीं हैं बस थोड़ा सा अपने चेहरे पर ध्यान देने की जरुरत है इसे धूल-मिटटी व धूप से बचाना चाहिए और दिन में करीब तीन बार अपने चेहरे को साफ़ पानी से धोना चाहिए.

जाने कपूर से चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के फायदे :

  • हम आपको बता दें नारियल का तेल और कपूर मिलाकर रख लें.
  • इसे हर रोज अपने चेहरे के पिंपल्स, जले या चोट के दाग-धब्बो  पर लगाने से कुछ दिनों में इसके निशान मिट जाएंगे.
  • नारियल का तेल और कपूर को गुनगुना कर सिर की मालिश करें और एक घंटे बाद सिर धो लें.
  • रुसी की समस्या खत्म होगी और बाल भी नहीं झडेंग़े.
  • रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध में जरा-सा कपूर का पाउडर डालें इसे रुई की सहायता से चेहरे पर लगाएं.
  • 5 मिनट बाद धो लें स्किन हेल्दी बनेगी और चेहरे का ग्लो भी  बढ़ेगा.
  • एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डालकर उबालें पानी आधा रह जाए.
  • तो इसमें जरा सा कपूर डालकर पिए पेट दर्द में जल्द राहत मिलेगी.
  • मसल्स या जोड़ों के दर्द की शिकायत है, तो दर्द वाली जगह पर कपूर के तेल से मालिश करें जल्द राहत मिलेगी .
  • हम आपको बता दें जलने पर कपूर या कपूर का तेल लगाने से ज्यादा जलन नहीं होगी.
  • गर्म पानी में थोड़ा सा कपूर और नमक डालें इसमें कुछ देर पैर डालकर रखें.
  • फिर स्क्रब करके मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें फटी एडिय़ों की समस्यां दूर होगी.
  • चोट लगने, कट जाने या घाव हो जाने की प्रॉब्लम वाली जगह पर कपूर मिला पानी लगाने से आराम मिलता हैं.
  • दांत दर्द होने पर दर्द वाली जगह पर कपूर का पाउडर लगाएं जल्द राहत मिलेगी.
  • कपूर को शुद्ध घी में मिलाकर मुंह के छालों मे लगाएं। छालों से राहत मिलेगी.
  • सर्दी-जुकाम होने पर तिल या नारियल तेल में कपूर मिलाकर चेस्ट और सिर पर लगाने से  आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें :जानिए क्यों बच्चो को नहीं देना चाहिए स्मार्टफोन!

यह भी पढ़ें :राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू के बाद अब पूरे देश में रेड अलर्ट!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें