[nextpage title=”news” ]
कई बार हमारे शरीर का एक अंग ही हमारे कई सारे राज खोल देता है. जी हां हम हाथों की उंगलियों के नाखूनों की बात कर रहे हैं. बता दें दुनिया में हर किसी के हाथों की उंगलियों के नाखून अलग-अलग तरह के होते हैं. किसी के लम्बे तो किसी की चौड़े. लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी की किसी के भी नाखूनों को देखकर आप उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. बता दें कि नाखूनों की लंबाई और उनके आकार के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव (know personality) का पता आसानी से चल जाता है. जी हां आप इस तरह से किसी के भी नाखूनों को देख कर उनके सारे राज जान सकते हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, मुंबई का ये ऑफिस बना ‘भूतों’ का अड्डा, आती हैं अजीबोगरीब अवाजें!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
नाखून (know personality) में छुपे हैं आपके सरे राज:
1- वर्गाकार नाखून:
- जी हां वर्गाकार नाखून होने का मतलब है कि आप संगठन में विशवास करने में यकीन करते है.
- वहीँ आप हमेशा ही शारीरिक संगठन को भी मजबूत रखने की पुरजोर कोशिश करते रहते हैं.
- बता दें कि आप हर एक जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निभाते है.
- वहीँ आप जो भी काम एक बार ले लेते है वो अंत में पूरा करके ही छोड़ते हैं.
- आपका यही नजरिया लोगों को आपकी ओर आकर्षित करता है.
2- चौड़ा नाखून:
- अगर आपका नाखून चौड़ा तो आपके अन्दर एक अलग ही प्रकार का व्यक्तित्व है.
- जी हाँ आप काफी फर्राटे से बोलने वाले तेजवान व्यक्ति है.
- बता दें कि आप हर पल चौकस जरूर रहते है, लेकिन आप एक चीज गलत करते रहते हैं.
- वो है जुगाड़ पर निर्भर रहना और जुगाड़ ही को सब कुछ समझना.
- आप किसी भी काम को परफेक्ट ढंग से करने की बजाय जुगाड़ को बेहतर मानते है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- लम्बे नाखून:
- अगर आपके नाखून लम्बे है, तो इसका मतलब साफ़ है कि आप काफी रहस्यों को दबाने वाले व्यक्ति हैं.
- लेकिन बता दें कि इसके विपरीत बाहर से आप बड़े हंसमुख रहने वाले व्यक्ति है.
- बता दें कि आपमें कई चीजो को जानने की उन्हें सुलझाने की बड़ी उत्सुकता रहती है.
4- गोल नाखून:
- बता दें कि गोल नाखून (know personality) कम ही लोगो के पास होते है.
- वहीँ जिनके पास होते है वो बड़े ही रचनात्मक और क्रियेटिव इंसान होते हैं.
- जी हां आप चीजो को अलग ही अंदाज से करते है और आप अपनी एक अलग ही दुनिया में जीते है.
- जिसे आप औरो से कई ज्यादा बेहतर मानते है.
ये भी पढ़ें, दुनिया घूमने के लिए छोड़ी थी नौकरी, लेकिन अब है करोड़पति!
[/nextpage]