भारतीय फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (drug pricing authority) भविष्य समय में एक ऐसा एप लॉन्च करेगी जिससे दवा खरीदने से पहले ही उनके दाम की जांच की जा सकेगी। दवा के मूल्यों पर काम करने वाली ये संस्था अपनी ‘फार्मा जन समाधान’ सुविधा को स्मार्टफोन तक पहुंचाने वाली है। संस्था की इस कोशिश से दवाइयों के मनमाने दाम वसूलने वाले लोगों के इरादों पर रोक लगाना मुमकिन हो सकेगा।
केन्द्रीय मंत्री करेंगे लांच (drug pricing authority) :
- नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर के द्वारा एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए एप बनाया गया है।
- ‘सर्च मेडिसिन प्राइस ‘ एप को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार 29 अगस्त को लॉन्च करेंगे।
- एंड्राइड के बाद दो महीनों के अन्दर ही यह सुविधा आईफोन यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
- इस एप का टेस्टिंग वर्जन लोगो के फीडबैक के लिए पहले ही मार्केट में उपलब्ध किया जा चुका है।
- इस सुविधा से अब मरीज आवश्यक दवाओं की सरकार द्वारा बनाई गई सूची (NLEM) में सभी जानकारी होगी।
- इसमें दवाओं की कीमत, नाम डालकर दाम का पता आसानी से लगा सकते हैं।
- दवा के एक पत्ते में आने वाली गोलियों की कुल संख्या डालकर उस दवा का एमआरपी भी इसी एप के जरिए जाना जा सकता है।