आपको बता दें दीवाली आने वाली हैं आप इस त्योहार में अपनों को क्या गिफ्ट दे रहे हैं? अगर इस बारे में नहीं सोच पा रहे हैं तो हम आपको बता दें की हम आपके लिए कुछ एसे गिफ्ट्स के ऑप्शन्स लाएं हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं आज हम आपको उन 4 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम दामों में भी हैं और इसे गिफ्ट करने से आपका परिवार व दोस्त खुश हो जाएगे.
जाने क्या हैं ये 4 गैजेट्स:
- हम आपको बता दें दिवाली पर हर घर में गाना तो बजता ही होगा।
- ऐसे में आप wooden speaker systemअपने परिवार को गिफ्ट कर सकते हैं।
- Whyknot .com नाम की साइट ऐसे ही वूडन स्पीकर बनाती है।
- ये स्पीकर आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी एज स्मार्टफोन के साथ काम कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको किसी एक्सटर्नल पावर की जरुरत नहीं हैं
- आपको सिर्फ अपना आईफोन, सैमसंग, गैलेक्सी एज फोन स्पीकर के बीच में रखना है।
- जिसके बाद आपका बेहतरीन और शानदार स्पीकर तैयार हो जाएगा। इसकी कीमत 2500 रुपये हैं।
- फोटो खींचने का शौक तो सभी को होता है फोटोग्राफी के लिए ज्यादातर लोग अपने फोन के कैमरे इस्तमाल करते हैं।
- लेकिन हम आपको रात में फोटो खींचने के लिए एक अच्छे कैमरे के बारे में बता रहे है।
- इसे आप अपने भाई-बहन को Nikon S7000 कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं।
- इसमें 16एमपी सेंसर कैमरा है जो दमदार 20x ऑप्टिकल जूम से लैस है इसकी कीमत 9950 रुपये है।
- घर में अच्छा टीवी होना सभी को पसंद है अगर आपके घर में LED TV नहीं है।
- तो इस दिवाली आप अपने परिवार को एक शानदार टीवी गिफ्ट कर सकते हैं।
- हालांकि, अच्छे टीवी लेना काफी महंगा होता है इसलिए हम आपके लिए सस्ता और दमदार टीवी का ऑप्शन लेकर आए हैं।
- कुछ समय पहले ही लांच हुआ VU 32 इंच HD LED TV गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है इसकी कीमत 12000 रुपये है।
- इस दिवाली आप अपनी मां को ये गिफ्ट दे सकते हैं इसमें कम तेल मे खाना बनाया जा सकता है।
- ये कुकर 12 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है इसके साथ ही ये कुकिंग, रोस्टिंग, एयर फ्राइंग और स्लो कुकिंग करने में सक्षम है।
- इस शानदार कुकर की कीमत 7795 रुपये है।
यह भी पढ़ें :जानिए कपूर से होने वाले फायदे:
यह भी पढ़ें :जानिए क्यों बच्चो को नहीं देना चाहिए स्मार्टफोन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें