हम आपको बता दें यह करवाचौथ का व्रत क्यों मनाया जाता है माना जाता है की यह व्रत शादीशुदा महिलाए अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है इस त्योहार को हिन्दू धर्म में मनाया जाता है.
जानिए करवाचौथ व्रत की विधि :
- करवाचौथ का व्रत महिलाए अपने पति के लिए रखती है.
- इस व्रत को महिलाए बिना कुछ खाए पिए पूरा दिन रहती हैं.
- व्रत की पूजा रात को चाँद दिखने के बाद ही की जाती है.
- आपको बता दें कि यह व्रत पति का चेहरा देखकर ही तोड़ा जाता हैं.
करवाचौथ व्रत की ‘कहानी’ की मान्यता क्या है जाने :
- हम आपको बता दें करवाचौथ को लेकर एक कहानी काफी प्रचलित है.
- यें कहानी 7 भाइयों एक बहन की है जिसने करवाचौथ का व्रत रखा.
- लेकिन बहन को भूख प्यास सही नहीं जा रही थी.
- बहन भाइयों में लाडली थी जब बहन को भाइयों नें इस हाल में देखा.
- तो भाइयों ने एक पेड़ पर चढ़कर छलनी में दिया जलाकर चांद की रोशनी दिखा दी.
- भाइयों ने बहन से व्रत खोलने को कहा बहन ने व्रत खोल लिया.
- जिसके बाद उसके पति की मृत्यु हो गई बहन से किसी ने कहा.
- कि तुमने कोई भूल की है इस भूल को माफ करने के लिए रास्ते में मिले हर व्यक्ति के पैर छूते जाए.
- बहन ने ऐसा ही किया और उसे एक वद्ध महिला ने सुहागन रहने का आर्शीवाद दिया.
- सारी बात वृद्ध महिला को बताई और फिर उसके कहने पर महीने की चौथ को व्रत रखे.
- बहन नें इस व्रत को विधि से पूरा किया और उसका पति उसे वापस मिल गया.
यह भी आपको बता दें की आज आपके शहर में कब दिखेगा चाँद:
- यह त्योहार पूरा देश मनाता है और इसमें चाँद के निकलने पर ही पूजा होती है.
- आज लखनऊ में चाँद के निकलने का समय रात 8 बजकर 35 मिनट हैं.
- दिल्ली में आज रात 8 बजकर 47 मिनट पर दिखेगा चाँद.
- कानपुर में रात 8 बजकर 38 मिनट पर निकलेगा चाँद.
यह भी पढ़ें:करवाचौथ पर मोटापे को लेकर परेशान महिलायें, जाने कैसी पहने ड्रेस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें