आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने कार्रेर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुँच गए है. जबकि भारतीय स्पिनर आर. अश्विन गेंदबाज़ों की रैंकिंग में नंबर एक पर कायम है.
कोहली पहुंचे अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर-
- मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 235 रन बनाने वाले कोहली को 53 अंक मिले है.
- इससे उनके रेटिंग अंक 886 हो गये है.
- इस तरह से वह एक पायदान चढ़कर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए है.
- बता दें कि कोहली वन-डे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.
- इसके अलावा टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है.
- अब कोहली एक ही समय में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टॉप पर पहुँचने के करीब है.
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अश्विन-
- रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए है.
- चौथे टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले अश्विन को 904 अंक हो गये है.
- अश्विन की रेटिंग किसी ऑफ-स्पिनर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है.
- ऑलराउंडर की सूची में अश्विन 483 अंकों के साथ टॉप पर है.
इंडियन टेस्ट टीम टॉप पर-
- आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में भारत 115 अंक लेकर टॉप पर है.
- भारत के बाद इंग्लैंड (105), ऑस्ट्रेलिया (105), पाकिस्तान (102), दक्षिण अफ्रीका (102), न्यूज़ीलैण्ड (96), श्रीलंका (96), वेस्टइंडीज (69), बांग्लादेश (65) और ज़िम्बाब्वे (5) है.