भारत का ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम एक स्टैंड बनने वाला है. इसके अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के नाम पर भी एक स्टैंड होगा.
गांगुली के नाम से बनेगा स्टैंड-
- ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में स्टैंड-6 का नाम गांगुली के नाम पर रखने की मंजूरी मिल गई है.
- पश्चिम बंगाल के अन्य नामचीन क्रिकेटरों के नाम पर ईडन गार्डन में स्टैंड का नामकरण किया जा सकता है.
- जिसमें पूर्व खिलाड़ी पंकज रॉय, सीएबी के पूर्व अध्यक्ष बीएन दत्त, एएन घोष, स्नेहांशु आचार्य के नाम प्रमुख है.
- सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘हमें रक्षा विभाग से गुरुवार को इजाज़त मिली है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘जितनी जल्दी हो सके हम इस काम को पूरा करेंगे.’
- बता दें कि सीएबी ने पिछले साल ही इस प्रस्ताव को पास कर दिया था.
- लेकिन ईडन गार्डन के संरक्षण की ज़िम्मेदारी भारतीय सेना के पास है.
- ऐसे में किसी भी बदलाव से पहले सेना की मंजूरी लेना अनिवार्य हो जाता है.
- मालूम हो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से नाम से स्टैंड बने हेह हैं.
- वहीँ दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर वीरेंद्र सहवाग के नाम का स्टैंड बना हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें