इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) अब अलग जर्सी पहने नज़र आएगी. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की जर्सी में हुआ बदलाव-
- आईपीएल की केकेआर फ्रैंचाइज़ी ने नई जर्सी का अनावरण किया है.
- फ्रैंचाइज़ी ने इस बात की जानकार सोशल मीडिया के ज़रियें दी है.
- केकेआर ने जर्सी में पर्पल रंग की चमक को कम करते हुए पीले रंग को उभरा है.
- निजी और व्यापार के आधार पर केकेआर टीम ने अपनी जर्सी में बदलाव किया है.
- आईपीएल की इस टीम के कप्तान गौतम गंभीर है.
- आईपीएल में यह टीम दो बार विजेता रह चुकी है.
- टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था.
- केकेआर को यह खास उम्मीद होगी कि यह नयी जर्सी टीम के लिए भाग्यशाली हो.
- साथ ही टीम यह भी आशा करेगी कि वो तीसरी बार विजेता बनाने में सफल हो.
- केकेआर टीम के खिलाड़ियों की सूची: गौतम गंभीर, मनीष पांडे, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन, उमेश यादव, अंकित सिंह राजपूत, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन.
Did we hear someone say we have a new jersey? #DusKiDahaad #AmiKKR #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/t0TbdagvUO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 2, 2017
यह भी पढ़ें: आईपीएल-10: सचिन, हरभजन और मलिंगा को सम्मानित करेगी मुंबई इंडियंस!
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कर रहे मुंबई इंडियंस में वापसी, हार्दिक पंड्या भी फिट!