कोलकाता टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम 263 रनों पर सिमट गई । ऋद्धिमान साहा 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे । न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 376 रन की बड़ी चुनौती है । न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हैनरी ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट । झटके.
मैच अब तक
- दुसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने पहले बल्लेबजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा ।
- जिसमे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 87 और रहाने ने 77 रनों का योगदान दिया ।
- 316 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शामी की सधी गेंदबाजी के आगे बिखर गई ।
- न्यूजीलैंड मात्र 204 बना कर आल आउट हो गई ।
- इस तरह भारत ने पहली पारी में 112 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली ।
- पहले पारी में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वधि 5 विकेट और शामी ने 3 विकेट चटकाए ।
- मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम थोड़ी लडखडाती सी दिखाई दी ।
- हालांकी की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और रोहिन शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश ।
- परन्तु भारतीय टीम दूसरी पारी में मात्र 263 रनों का स्कोर ही बना पाई ।
- जिसमे रोहित शर्मा ने पारी को समभलते हुए सर्वाधिक 82 रन बनाये ।
- आज मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 376 रनों की बड़ी चुनौती है।
मैच लाइव स्कोर
भारत -316 , 263
न्यूजीलैंड-204 ,156/5
अन्य ख़बरों में
गाँधी जयंती पर ज़िला प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें