[nextpage title=”news” ]
दुनिया भर हर तरह के सामज के लोग रहते हैं और ऐसे इन सभी लोगों में अंतिम संस्कार को लेकर अलग अलग तरह कि परम्पराएं देखने को मिलती है. लेकिन रूस की एक जानी मानी कंपनी (kriorus company) मरे हुए लोगों और जानवरों के शव को इस खास वजह से अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
अगले पेज जाने हैरान कर देने वाली वजह…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
200 से ज्यादा लोगों ने की बुकिंग (kriorus company):
- रूस की एक जानी मानी कंपनी KrioRus मरे हुए लोगों और जानवरों के शव को अंतरिक्ष में भेजब रही है.
- आपको बता दें कि कंपनी के मुताबिक इस सर्विस की बुकिंग भी तेजी से चालू हो गई है.
- 200 से ज्यादा लोग इस अजीबो गरीब फ्यूनरल सर्विस के लिए बुकिंग कर चुके हैं.
- वहीँ आपको जानकार हैरानी होगी कि साल कंपनी ने शव को क्रायोजेनिक तकनीक से फ्रीज कर दिया है.
- 2005 से अभी तक उसने 54 लोग और 21 जानवरों के शव को क्रायोजेनिक तकनीक से फ्रीज कर दिया है.
- वहीँ जल्द इन सभी शव को स्पेस में लॉन्च किया जाएगा.
करोंड़ो रूपये की होगी बुकिंग:
- आपको बता दें कि इस सर्विस के लिए 250,000 डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपये चुकाने होंगे.
- वहीँ जो लोग बुकिंग करा चुके उन्हें एक बैंड दिया गया है जिसे उन्हें हमेशा कलाई पर बांधे रहनी होगी.
- बता दें कि जैसे ही उनकी मौत होगी कंपनी तक इसकी सूचना पहुंच जाएगी.
- फौरन उनके शव को फ्रीज कर दिया जाएगा ताकि वे सड़ न जाएं.
ये भी पढ़ें, ये हैं दुनिया की सबसे बेरहम हॉट ‘लेडी डॉन’, वायरल हुई ऐसी तस्वीरें…
[/nextpage]