भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद को लेकर बीसीसीअाई पिछले काफी दिनों से बेहद ज्‍यादा गंभीर न है। अभी कुछ दिन पहले ही बीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। कोच पद के लिए अाये 57 आवेदनों में से 21 आवेदनों को बीसीसीआई ने शार्टलिस्‍ट भी कर लिया था। अब सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली समिति आज कुछ अहम उम्मीदवारों का इंटरव्यू करेगी। कोलकाता में ये इंटरव्यू होंगे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया केे कोच का चयन करने के लिए पूर्व क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गागुली और वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में क्रिकेट एडवायजरी कमेटी का गठन किया है। पूर्व क्रिकेटरों की अगुवाई वाली इस कमेेटी की जिम्‍मेदारी टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्‍ठ कोच का चयन करना है। ये कमेटी संजय जगदाले के कोऑर्डिनेशन में काम कर रही है।

बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए जिन नामों को शार्टलिस्‍ट किया है उनमें पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, पूर्व टेस्ट आल राउंडर और टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और मौजूदा चयन पैनल के प्रमुख संदीप पाटिल के नाम भी शामिल है। इन सब पूर्व क्रिकेटरों में से अनिल कुबंले का नाम सीनियर टीम का कोच बनने के लिए सबसे आगे है।

अनिल कुंबले क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन कोचिंग में उनका कोई ज्यादा अनुभव नहीं है।रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया के निदेशक के अलावा कोई कोचिंग नहीं की है। कोचिंग के लिहाज़ से सबसे बड़ाा नाम टॉम मूडी का नज़र आता है जो श्रीलंका को विश्व कप फ़ाइनल तक पहुंचा चुके हैं। यही नहीं, मूडी ने सनराइज़र्स हैदराबाद को IPL में चैंपियन बनाया।

इसे भी देखे-आईसीसी कर सकता है नयी लीग की शुरुआत, वनडे                           इंटरनेशनल     मैचों के फॉरमेट में होगा बदलाव!

                   हरारे टी-20: पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने की                       जबरदस्‍त वापसी, जिम्‍बाव्‍बे को दस विकेट से हराया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें