भारतीय लद्दाख क्षेत्र में लग सकता है ‘दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप’, हवाई के इनकार के बाद भारत की उम्मीदें बढीं!
Divyang Dixit
दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप भारत के लद्दाख क्षेत्र में लग सकता है। दुनिया का सबसे बड़े इस टेलीस्कोप का व्यास 30 मीटर का होगा। 30 मीटर के इस टेलीस्कोप को बनाने में 1.47 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। टेलीस्कोप के लिए उपयुक्त जगहों में जिन नामों को शार्टलिस्ट किया गया था, उनमे लद्दाख के ‘हनले’ क्षेत्र का भी नाम है।
लगेगा 2 साल का समय:
दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप को बनाने में 2 साल का समय लगेगा।
इस टेलीस्कोप को लगाने के लिए पहली चॉइस हवाई को माना गया था।
लेकिन हवाई सुप्रीम कोर्ट ने टेलीस्कोप लगाने की परमिशन देने से मना कर दिया, जिसके बाद इसके भारत में लगने की सम्भावना बढ़ गयी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमटी बोर्ड (थर्टी मीटर टेलीस्कोप) लद्दाख का दौरा भी करेगा।
टीएमटी इंडिया के डायरेक्टर बी. ईश्वर रेड्डी ने बताया की नार्थ और साउथ पोल पर वेधशाला के लिए जगह की तलाश की जा रही है।
टेलीस्कोप बनाने के लिए भारत 212 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा, इसके अलावा वह सॉफ्टवेयर बनाने में मदद करेगा।
टेक्निकल सिस्टम पर काम फाइनल होने तक किया जायेगा।
गौरतलब है की लद्दाख के हनले में पहले से ही एक भारतीय खगोलीय वेधशाला मौजूद है।