इंग्लैड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चुका है. महेंद्र सिंह धोनी द्वारा एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तान छोड़ने के बाद विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है. इंग्लैड के खिलाफ वार्मअप मैच में धोनी कप्तानी करते नज़र आएंगे. उनके साथ ही टीम इंडिया के लिजेंड राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को गुर सिखाते नज़र आएंगे.
धोनी करेंगे कप्तानी-
- कप्तानी से संयास लेने के बाद धोनी इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में कप्तानी करते नज़र आएंगे.
- कप्तान धोनी 10 जनवरी को मुंबई ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ इंडिया एक की कप्तानी करेंगे.
- कप्तान धोनी के साथ इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ टीम को गुर सिखाते नज़र आएंगे.
- विराट की परीक्षा से पहले द्रविड़ और एमएस धोनी की जोड़ी इंग्लैंड टीम का इम्तिहान लेगी.
- राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया ए टीम में धोनी का साथ देंगे शिखर धवन, मंदीप सिंह, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और कॉल.
युवी की हुई वापसी-
- युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 में रन बरसाने का मौका दिया गया है.
- इसके अलावा टी-20 में जगह बनाने में सुरेश रैना भी सफल रहे हैं.