स्पेन के बार्सिलोना में 22 फरवरी से शुरू हुई मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में LG ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G5 लांच किया है। एक नए डिजाइन और बेहतरीन फीचर के साथ आने वाला LG G5, इस साल का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन है। MWC में LG ने अपने 2 नये फ्लैगशिप LG G5 और Galaxy S7 लॉन्च किये है, जो मार्च के अंत तक मिलने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने LG G5 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

lg-g5

LG G5 के कुछ आकर्षक फीचर्स:

इसमें Corning Gorilla Glass 4 प्रोटेक्शन के साथ 5.3 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्युसन 1440×2560 पिक्सल है।

यह स्मार्टफोन गूगल के Android 6.0 मार्समैलो पर चलता है।

  • इसमें 4 GB रैम और 32 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे SD Card की मदद से 2 TB तक बढाया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसमें 2800 mAh पावर की क्विक चार्ज 3.0 वाली बैटरी दी गयी जिसे 35 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है।
  • कम्पनी ने इस मोबाइल में डुअल रिअर कैमरा 16MP और 8MP दिये हैं जिससे DSLR कैमरा जैसी बेहतरीन क्वालिटी मिलेगी। इसमें 8 MP फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिये इसमें 4G LTE, USB 3.0, NFC, Wi-Fi और Bluetooth 4.2 जैसे फीचर दिये गये हैं।

LG ने आधिकारिक तौर पर G5 की कीमत के बारे में कोई बयान नहीं दिया है हालांकि 2014 में लॉन्च हुए G4 की बिक्री 51,000 रूपये में हुयी थी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें