स्‍टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास ले लिया। मेसी ने यह निर्णय कोपा अमेरिका के 100वें संस्‍करण के फाइनल में चिली से हार के बाद लिया। अर्जेंटीना के सुपरस्टार मेसी  ने कोपा अमेरिका के फाइनल में पेनल्‍टी शूटआउट मिस किया था। इससे हतोत्‍साहित होकर मेसी ने ऐसा कदम उठाया।

रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय और 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें 0-0 से बराबर थीं। पेनल्टी शूटआउट में मेसी गोल नहीं दाग पाए, जिसके बाद टीम दबाव आ गया और चिली ने बाजी मार ली। चिली ने लगातार चार मौकों को गोल किया जबकि अर्जेंटीना दो गोल ही कर पाई।

सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलरः

  • लियोनेल मेसी का नाम दुनिया के दिग्‍गज फुटबॉलरों में गिना जाता है।
  • लोग उन्हें इस दशक का सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर मानते हैं। इनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
  • मेसी 2008 में ओलिंपिक में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
  • पांच बार फीफा का सर्वश्रेष्छ खिलाड़ी का पुरस्कार ‘बालोन डी ओर’ भी जीत चुके हैं।
  • अर्जेंटिना के लिए सर्वाधिक 55 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
  • अपने क्लब बार्सिलोना को रिकॉर्ड आठ बार स्पेन की लीग ला लीगा का चैंपियन बना चुके हैं।
  • चार बार बार्सिलोना को यूफा चैंपियंस लीग खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

messi

सबसे महंगे हैं मेसीः

  • फुटबॉल खिलाड़ियों के काल्पनिक स्थानांतरण को लेकर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कीमत 15.9 करोड़ डॉलर आंकी गई है।
  • वहीं, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कीमत इस अध्ययन के मुताबिक 11.4 करोड़ डॉलर आंकी गई है।
  • इससे पता चला कि यह दो खिलाड़ी पूरे विश्व में सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी हैं और अगर आज कोई क्लब इन्हें लेना चाहे तो वह इनकी क्या कीमत लगाएगा।

23 सालों से नहीं जीता खिताबः

  • मेसी के आलोचकों का कहना है कि मेसी जैसा दिग्गज खिलाड़ी होने के बाद भी अर्जेंटीना 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाया।
  • जर्मनी के खिलाफ 2014 के विश्व कप के फाइनल में हार का गम भा मेसी को सताता रहेगा। पिछले 23 साल से अर्जेंटीना की टीम कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें