[nextpage title=”top five foreign run scorers in india” ]
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत -इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान अंग्रेजी कप्तान एलिस्टर कुक ने 130 रन बनाये है. इसी के साथ वर्तमान में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों के बीच टीम इंडिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एलिस्टर कुक पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले हाशिम अमला इस मामले में नंबर 1 थे. आईये जानते है कौन है वो 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने भारतीय सरज़मीन पर सबसे अधिक रन बनाये है-
[/nextpage]
[nextpage title=”top five foreign run scorers in india” ]
डेरेन ब्रावो–
- पांचवे नंबर पर है वेस्ट इंडीज के डेरेन ब्रावो.
- डेरेन ब्रावो इस समय विंडीज के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं.
- उन्होंने भारतीय धरती पर दो टेस्ट सीरीज खेली है और 504 रन ठोके हैं.
- पहली सीरीज में ही उन्होंने धूम मचा दी थी.
- भारत में 2011 में खेले गए 3 टेस्ट मैचों में ब्रावो ने दो शतक बनाये थे.
- इस मैच में उनके बल्ले से 404 रन निकले थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”top five foreign run scorers in india” ]
एबी डीविलियर्स–
- 360 डिग्री प्लेयर के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने भारत में टेस्ट में 630 रन बनाए हैं.
- टेस्ट क्रिकेट में भारत में उनके द्वारा अहमदाबाद में 2008 में खेली गई 217 रनों की पारी याद आ जाती है.
- इस सीरीज में उन्होंने 304 रन बनाए थे.
- डिविलियर्स ने भारतीय धरती पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं.
- डिविलियर्स इस सूची में चौथे नंबर पर है.
[/nextpage]
[nextpage title=”top five foreign run scorers in india” ]
यूनुस खान–
- भारतीय धरती सबसे अधिक रन बनाने वाले वर्तमान बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं.
- यूनुस खान ने भारत में अब तक 6 टेस्ट खेले हैं और 3 शतक ठोके हैं.
- उनके बल्ले से भारत में 768 रन निकले है.
- यूनुस ने 2005 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 508 रन बनाए.
[/nextpage]
[nextpage title=”top five foreign run scorers in india” ]
हाशिम अमला–
- भारतीय धरती पर अमला ने 10 पारियों में 941 रन बनाए हैं और भारत में टेस्ट रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.
- हाशिम अमला ने भारतीय धरती पर 10 पारियों में 941 रन बनाए हैं.
- भारत में उन्होंने अपना पहला टेस्ट 2008 में खेला था.
- इसी पारी में उन्होंने अपना लोहा मनवाते हुए 3 पारियों में ही 490 रन बना दिए थे.
- इसके बाद 2010 की सीरीज में उन्होंने एक दोहरे शतक (253 रन) के साथ दो शतक (114 और 123 रन) ठोके थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”top five foreign run scorers in india” ]
एलिस्टर कुक-
- इस सूची में भारत में 5 शतक के साथ नंबर वन है एलिस्टर कुक.
- उन्होंने राजकोट टेस्ट में शतक लगाकर भारत में रन बनाने वाले वर्तमान विदेशी बल्लेबाजों में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है.
- उनके बल्ले से भारतीय धरती पर अब तक 990 से अधिक रन (राजकोट के 106* रन शामिल) निकल चुके हैं.
- भारत के खिलाफ 10 पारियों में अब तक उन्होंने 5 शतक जड़ दिए हैं.
- उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 80.28 के औसत से 562 रन ठोके थे.
- उन्होंने 3 शतक लगाए और 190 उनका बेस्ट रहा.
[/nextpage]