व्यक्ति के जीवन में समय के साथ-साथ परिवर्तन होते रहते हैं। व्यक्ति को अच्छे-बुरे सभी तरह के दिनों का सामना करना पड़ता है। परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसको कोई भी नहीं बदल सकता है। व्यक्ति के जीवन में चाहे बुरे ग्रहों का प्रभाव हो या फिर दुर्भाग्य के चलते किसी भी काम के बनते बनते बिगड़ने की समस्या हो व्यक्ति के जीवन में यह समस्या चाहे कितनी भी जटिल क्यों ना हो। ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या का कोई ना कोई समाधान अवश्य मिल जाता है। घर परिवार की समस्या आर्थिक परेशानी या नौकरी व्यवसाय में आने वाली सभी बाधाओं का समाधान ज्योतिष शास्त्र में इसका टोटका बताया गया है इन्हीं सभी में से दूध का टोटका बहुत ही आसान और अचूक माना जाता है।
दूध होता है चंद्रमा का कारक :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दूध चंद्रमा का कारक होता है। यदि दूध शिवलिंग पर अर्पित किया जाए तो सारे ग्रहों के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त दूध के और भी बहुत से टोटके हैं जिनको आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यदि आप इन टोटकों को अपनाते हैं तो आप अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे और धनवान भी बन सकते हैं।
यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहा है तो इसके लिए सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिवालय जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित कीजिए। आपको बता दें कि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और भगवान शिव ही चंद्रमा को अपने शीश पर धारण करते हैं। यदि आप लगातार 7 सोमवार तक इस उपाय को करते हैं तो इससे अशुभ ग्रहों की समस्या समाप्त हो जाती है और इसके साथ ही आपकी सभी इच्छाएं पूरी भी होंगी।
108 बार करें मंत्र का जाप :
अगर आपकी नौकरी या व्यवसाय में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है और उसको दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में जाकर जल में दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कीजिए। इसके पश्चात रुद्राक्ष की माला से “ॐ सोमेश्वराय नम:” मंत्र का 108 बार जाप कीजिए। इसके अतिरिक्त हर महीने की पूर्णिमा के दिन दूध मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दीजिए। इसके साथ ही नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के लिए प्रार्थना भी कीजिए। यदि आप इस उपाय को करते हैं तो आपके घर में धन का आगमन होगा।
यदि आप अपने जीवन में धन संपत्ति और ऐश्वर्य का सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए धन की देवी माता लक्ष्मी जी का आपके घर में स्थाई रूप से निवास करना बहुत ही जरूरी है। घर में माता लक्ष्मी जी आपके घर में स्थाई रूप से निवास करें इसके लिए आप एक लोहे के बर्तन में जल चीनी दूध तथा घी मिला लीजिए। इस मिश्रण को पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पेड़ की जड़ में अर्पित कीजिए।