यूपी के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच का रोमांच चरम सीमा पर है। मैच को देखने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। दर्शकों में क्रिकेट के प्रति जुनून साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। (india vs new zealand)
निकाय चुनावों के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू
- दर्शकों ने महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीद लगा रखी है।
- वहीं लोकल बॉय कुलदीप यादव से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
बेरहमों की पिटाई से बेहोश मिली छात्रा, गैंगरेप का आरोप
हाईबोल्टेज है अंतिम मुकाबला
- गौरतलब है कि दोनों टीमें इस सीरीज में एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर हैं।
- ऐसे में दोनों टीमों के पास इस सीरीज को जीतने का मौका होगा।
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
- पुणे वनडे में किवी टीम के पास सीरीज सील करने का सुनहरा मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने पहले मैच में हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए किवी टीम को 6 विकेट से धूल चटा दी।
- सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
घर के भीतर बीएससी की छात्रा की गला रेतकर हत्या
- ये अंतिम मुकाबला काफी दिलचस्प है।
- दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कई लिहाज से अहम है।
- भारत अपने घर में सीरीज की हार से बचना चाहेगा, वहीं किवी टीम इस स्वर्णिम मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में होगी।
दिसंबर में होगा आईएएस वीक, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
- भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा।
- कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का होम ग्राउंड भी है, अगर उन्हें आज खेलने का मौका मिलता है, तो वो कमाल दिखा सकते हैं।
- कुलदीप को पिछले मैच में बाहर बैठना पड़ा था। (india vs new zealand)