भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंग्लैंड को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से दी मात.
16-20 ओवर:
- 18.1 ओवर में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया.
- इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ता हुआ.
11-15 ओवर-
- 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड का स्कोर 129-3.
- अगली ही गेंद पर मॉर्गन हुए आउट.
- कप्तान मॉर्गन ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- इंग्लैंड में पूरे किये अपने 100 रन.
6-10 ओवर-
- 10वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 82-2.
- जो रूट (15) और कप्तान मॉर्गन (23) मैदान पर बरक़रार.
- इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी जारी.
1-5 ओवर-
- 5वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 48-2.
- युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट.
- तीसरे ओवर में ही सैम बिलिंग्स (22) हुए आउट.
- तीसरे ओवर में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जैसन रॉय (19) हुए आउट.
- इंग्लैंड ने की शानदार शुरुआत.
प्लेइंग 11-
भारत- केएल राहुल, मनीष पांडेय, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, परवेज़ रसूल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा.
इंग्लैंड- जैसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, इऑन मॉर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, टीमल मिल्स.