भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैच की सीरीज को अपने नाम किया है. अब भारत की नज़र फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 मैचों की श्रृंखला को जीतने पर होगी.
16-20 ओवर:
- अपने टी-20 डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने उतरे परवेज़ रसूल (5) हुए आउट.
- हार्दिक पंड्या (9) हुए आउट.
11-15 ओवर:
- 15वें ओवर के अंत तक भारत का स्कोर 117-5.
- 13वें ही ओवर में मनीष पांडेय (3) हुए आउट.
- 12वें ओवर पर भारत का एक और विकेट गिरा, सुरेश रैना (34) हुए आउट.
6-10 ओवर:
- 10वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 82-3.
- 10वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका, युवराज मात्र 12 रन बनाकर आउट.
- 7वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को कप्तान कोहली (29) के रूप में दूसरा झटका.
1-5 ओवर:
- 5वें ओवर के अंत तक भारत का स्कोर 47-1.
- चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल (8) हुए आउट.
- कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल मैदान में.
- भारत ने शानदार पारी की शुरुआत की.
प्लेइंग 11-
भारत- केएल राहुल, मनीष पांडेय, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, परवेज़ रसूल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा.
इंग्लैंड- जैसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, इऑन मॉर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, टीमल मिल्स.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें