भारत और इंग्लैड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच मोहाली में खेला जा रहा है. इस सीरीज़ का पहला मैच का नतीजा ड्रा रहा था जबकि दूसरा मैच पर भारत ने जीत हासिल की थी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 268-8. दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 417 रन बना कर 134 रनों से बढ़त हासिल की है. चौथे दिन के दौरान इंग्लैंड बल्लेबाज़ी कर रहा है.
चौथा दिन:
- रविन्द्र जड़ेजा बने मैन ऑफ़ थे मैच.
- चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत ने मैच 8 विकेट से जीता.
- पुजारा (25) हुए आउट.
- पार्थिव पटेल ने जड़ा अपना अर्धशतक.
- TEA TIME: भारत का स्कोर 33-1.
- पहला झटका भारत को मुरली विजय के रूप में लगा.
- भारत को जीत के लिए चाहिए 103 रन.
- एंडरसन (5) हुए रन आउट.
- 90वें तक इंग्लैंड ने की 100 रनों से अधिक की बढ़त.
- 88वें ओवर के दौरान हसीब हमीद ने बनाया अपना अर्धशतक.
- 83वें ओवर के दौरान शमी को मिली वोक्स(30) और आदिल रशीद (0) के रूप में दो सफ़लता.
- LUNCH BREAK: 70वें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 156-7.
- रूट (78) जड़ेजा की गेंद पर रहाणे द्वारा हुए कैच आउट.
- 60वें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 137-6
- 51वें ओवर के दौरान जो रूट ने अपना 25वां अर्धशतक जड़ा.
- बटलर (18) ने जयंत यादव की गेंद पर जड़ेजा को थमाया कैच.
- गैरेथ बैटी बिना खाता खोले जड़ेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए.
- मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
तीसरा दिन:
- तीसरा दिन समाप्त, 38वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 78-4.
- 10 वें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 23-0.
- भारत ने अपनी पहली पारी में 417 रन बना कर 134 रनों की लीड की है.
- LUNCH BREAK: भारत का स्कोर 354-7.
- 99वें ओवर में जड़ेजा ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- भारतीय टीम का स्कोर 300 रनों के पार.
- मैदान पर उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाज़
दूसरा दिन:
- दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 271-6.
- अश्विन ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- कोहली (62) को बेन स्टोक्स ने किया आउट.
- 60वें ओवर के दौरान कोहली ने पूरा किया अपना शतक.
- पुजारा 51(104) रन बना कर आउट.
- TEA TIME: भारत का स्कोर 51 ओवर पर 148-2.
- LUNCH BREAK: भारत का स्कोर 60-1.
- भारत की पहली पारी शुरू.
- पहली पारी इंग्लैंड का स्कोर 283-10.
पहला दिन:
- पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 268-8.
- TEA TIME: इंग्लैंड का स्कोर 205-5 (62 ओवर).
- LUNCH BREAK: इंग्लैंड का स्कोर 92-4.
- इंग्लैंड में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें