भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में चौथा मैच आज से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है. पहला मैच ड्रा होने के बाद दूसरा और तीसरा मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. अब इस मैच में भारत अगर जीत हासिल कर लेता है तो इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता हो जायेगा.
पहली पारी:
- पहले दिन के खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 288 रन 5 विकेट के नुकसान पर.
- अश्विन को मिली एक और सफ़लता, जॉनी बेयरस्टो 14 रन बना कर हुए आउट.
- जेनिंग्स 112(219) को भी इसी ओवर में अश्विन ने वापस लौटाया पवेलियन.
- मोइन अली 50(104) को अश्विन ने किया आउट.
- मोइन अली ने पूरा किया अपना शतक.
- टी टाइम: जेनिंग्स 103(196) और मोइन अली 25(75) नाबाद. इंग्लैंड-196/2
- जेनिंग्स ने पूरा किया अपना पहला शतक.
- 58 ओवर तक मोइन अली और जेनिंग्स के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई.
- अश्विन ने दिलाई दूसरी सफ़लता, रूट 21(41) हुए आउट.
- लंच टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर तक 117/1.
- जेनिंग्स ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- भारत को मिली पहली सफ़लता, एलेस्टर कुक 46 (60) हुए आउट.
- पहली पारी के 16वें ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 50 रन पूरे किए.
- 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 29/0.
- मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
टीमें इस प्रकार है:
भारत: मुरली विजय, केए राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, करूण नायर, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड: एलिस्टर कुक, जेनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जे बॉल, जेम्स एंडरसन.