जब से मोबाइल फोन आया है, लोगों को दौड़-भाग वाली जिंदगी में दोस्तों और रिश्तेदारों से हमेशा मिलने-जुलने से थोड़ा फुर्सत दिला दिया है। लोग फोन से अपनों से बात कर उनका हाल-चाल ले लेते हैं, लेकिन जबसे इंटरनेट के साथ सोशल मीडिया का प्लेटफार्म मिला है तब से लोग इसी के माध्यम से अपने चाहने वालों के करीब बने हुए हैं। लोगों से भले ही न मिलें, लेकिन उनसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर बातें हमेशा होती रहती हैं। अब आप बातें करने के साथ-साथ उनका लोकेशन भी पता कर सकते हैं।
सोशल मीडिया से पता करिए दूसरों की लोकेशन :
- सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से काफी लोगों से जुड़े रहते हैं।
- ऐसे में अब आप अपने किसी करीबी या दोस्त का लोकेशन फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए जान सकते हैं।
- इसके लिए कुछ स्टेप हैं, जिन्हें फालो करके लोकेशन जान सकते हैं।
ऐसे होगी लोकेशन ट्रैक :
- जिसका लोकेशन जानना चाहते हैं, उसका IP एड्रेस लेने के लिए सबसे पहले आप उससे चैट करें।
- साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि कंप्यूटर में चल रहे सभी एप्स बंद हों।
- अब की बोर्ड में Win+R को प्रेस करें इसके बाद टाइप करें cmd और एंटर कर दें।
- एंटर करने के बाद में कमांड प्रोम्प्ट में netstat-an टाइप करें और एंटर करें।
- अब उस व्यक्ति का IP Address दिखाई देगा, इसे तुरंत नोट कर लें।
- इसके बाद आपको एक लिंक दिखाई देगा, इस लिंक के साथ IP एड्रेस को टाइप कर उसको स्कैन करना होगा।
- ये सब करने के बाद आप जिसका लोकेशन ट्रेस करना चाहते थे, उसका लोकेशन दिखाई देगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें