आगामी भारत-इंग्लैंड़ वनडे व टी-20 सीरीज़ को लोढ़ा समिति और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में चल रहे विवादों से कोई खतरा नहीं है। लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे सीईओ राहुल जौहरी को तत्काल इस सीरीज़ के मैचों के आयोजन से जुड़े सभी राज्य संघों से इस बात की लिखित सहमति मांगने के निर्देश भी दिए।
सीरीज़ को नहीं हैं कोई खतरा-
- 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए थे।
- इस निर्देश से सभी राज्य संघों के अधिकतर पदाधिकारियों की स्थिति प्रभावित हुई थी।
- इस निर्णय का विरोध करने के लिए राज्य संघों के आयोजन के विभिन्न कारण बताकर असहयोग करने की अफवाहें उड़ी थी।
- लोढ़ा कमेटी के सदस्यों ने एक बैठक में राज्य संघों से सहमति लेने का निर्णय लिया।
- लोढ़ा कमेटी फिलहाल हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) और राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के विवादों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।
- क्योंकि ये मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।
- संभवतः 19 जनवरी को तीन सदस्यीय लोढ़ा कमेटी जांच होगी।
- जिसमें यह तय होगा कि यह सिफारिशें लागू की गई हैं या नहीं।
- राज्य संघों के सदस्यों के सभी सवालों के जवाब लोढ़ा कमेटी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।