ओलंपियन और टेस्ट क्रिकेटर समेत रिटायर्ड खिलाड़ियों के एक समूह ने उच्चतम न्यायालय से जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों को सभी खेलों पर लागू करने की अपील की है. समूह ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके कहा कि लोढ़ा समिति ने क्रिकेट में सुधार के लिए जो सिफारिशें दी हैं उसे अन्य खेलों के लिए बहुत ही कारगर है.
ओलंपियन और अन्य खिलाड़ियों ने की मांग-
- लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तीन जनवरी को फैसला सुनाने वाला है.
- याचिकाकर्ताओं में पद्मश्री, अजरुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त, टेस्ट क्रिकेटर और अन्य खेलों के खेल प्रशासक शामिल हैं.
- याचिका दायर करने वालों में अशोक ध्यानचंद, एमके कौशिक, ज्वाला गट्टा, अश्विनी नाचप्पा, एडवर्ड सिकेरा, रीथ अब्राहम, गुरबख्श सिंह, बलबीर सिंह, एसएस नारायण, जोकिम कार्वाल्हो, प्रवीण थिप्से, माया मेहर, निशा मिलेट, मधु यादव, कीर्ति आज़ाद, बिशन सिंह बेदी, समीर बहादुर, केपीएस गिल, अशोक माथुर और वीरेंद्र कुमार शामिल हैं.
- बता दें कि लोढ़ा समिति की सख्त सिफारिशों को दूसरे खेलों पर भी लागू करने की मांग हो रही है.
- इसके लेकर पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.
- लोढ़ा समिति ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार और प्रशासकीय सुधार के लिए कुछ सिफारिशें की हैं.
- इनमे राजनेताओं को क्रिकेट से दूर रखने की बात कही गई है.
- इस मामले में लोढ़ा समिति और बीसीसीआई में टकराव जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें