लंदन में 3 जून को हुए आतंकी हमले के बाद फेसबुक आतंक के खिलाफ ठोस कदम उठाने जा रहा है। इस हमले के बाद फेसबुक ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही इस हमले के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसे इंटरनेट फर्म से कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि शनिवार की रात हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।
यह भी पढ़ें… लंदन ब्रिज पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक!
लंदन अटैक के बाद फेसबुक उठाने जा रहा बड़े कदम :
- फेसबुक ने अपने एक बयान में लंदन में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
- अपने बयान में कहा कि हम आतंकियों के खिलाफ जल्द ही कड़े कदम उठाने जा रहे हैं।
- कहा कि आतंकवाद से संबंधित सामग्री को फेसबुक से हर संभव हटाने और रोकने का प्रयास किया जाएगा।
- फेसबुक ने कहा कि आतंकी गतिविधियों की भनक लगते ही हम सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना देंगे।
यह भी पढ़ें… कुपवाड़ा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 26 वर्षीय कैप्टन आयुष यादव हुए शहीद!
आतंकी प्रचार-प्रसार को रोकने पर टंविटर कर रहा काम :
- माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी आतंकी प्रचार-प्रसार को रोकने पर काम कर रहा है।
- ट्विटर ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकी कंटेंट और गतिविधियों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने पर काम कर रहा है।
- Twitter public policy के हेड निक पिकल्स (Nick Pickles) ने इस संबंध में बयान दिया है।
- कहा कि ट्विटर पर आतंकवादी और आतंक से संबंधित कंटेंट के लिए कोई जगह नहीं है।
- बता दें कि साल 2016 में 4 लाख अकाउंट को ट्विटर ने बंद किया था।
यह भी पढ़ें… 3 साल में NDA की सरकार में 172 आतंकी हमले हुए- गुलाम नबी आजाद!
अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा पत्थरबाजी का संकट, आतंकी हमले की आशंका!