167 वर्ष पुराने चंदन के रथ में बिराजे रंगनाथ भगवान
मथुरा-
उत्तर भारत का सबसे अधिक लोकप्रिय रंगनाथ जी का मेला आज वृन्दावन के रंगनाथ मंदिर में आयोजित किया गया /इस अवसर पर भगवान रंगनाथ को चन्दन के रथ में विराजमान कर शोभा यात्रा निकाली जिसमें हजारों श्रदालुओं ने रथ खींच कर पुन्य लाभ कमाया ।
उत्तर भारत का सबसे लोकप्रिय मेला वृन्दावन के रंगनाथ जी के मंदिर में आयोजित किया गया ..इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र चन्दन की लकडियों से बना 167 वर्ष पुराना रथ है/.इस रथ की ऊंचाई 56 फीट है .जोकि वर्ष में सिर्फ एक ही बार निकाला जाता है इस रथ पर विराजमान होकर भगवान रंगनाथ हजारों श्रधालुओं को दिव्य दर्शन देते हुए वृन्दावन की कुंज गलियों में शोभायात्रा निकली इस रथ के दर्शन करने आये श्रधालुओं ने रथ खीच कर अपने आराध्य को वृन्दावन भ्रमण करवाया और स्वयं को धन्य कर लिया हर वर्ष ही रंगनाथ जी की शोभायात्रा इसी दिव्य रथ पर निकलती है ..साथ ही श्रद्धालु इस रंगनाथ जी के रथ को अपने हाथो से खीचकर अपने को धन्य समझते है. मान्यता के अनुसार रथ को खीचने पर बैंकुण्ठ की प्राप्ति होती है.
Report – Jay