[nextpage title=”WIFI ” ]

करीब एक महिना पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर शुरू हुआ वाई-फाई देश के अन्य स्टेशनों की अपेक्षा कहीं अधिक इस्तेमाल हो रहा है। रेलवे की रिपोर्टस के मुताबिक शहर के युवाओं में वाई-फाई का खासा क्रेज है। रेल टेल की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 15 हजार यात्री इस सुविधा का उपयोग कर रहें हैं, जो कि दिल्ली और मुंबई जैसो मेट्रो शहरों से भी ज्यादा है।

रेल टेल और गूगल ने पिछले 10 जून को चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर वाई-फाई सेवा की शुरूआत की थी। मालूम हो कि रेल टेल ने अब तक देशभर के 20 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दी है। रेल टेल की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में रोजाना 15 हजार यात्री वाई-फाई से जुड़कर करीब 2 जीबी तक की वीडियों डाउनलोड कर रहे हैं। लखनऊ के बाद भुवनेश्वर में सबसे अधिक वाई-फाई इस्तेमाल किया जा रहा है।

रेल टेल जनसंपर्क अधिकारी सुचित्रा प्रधान ने बताया कि लखनऊ वाई-फाई का इस्तेमाल करने में सबसे आगे है। यहां सबसे ज्यादा लोग वाई-फाई से जुड़ रहें हैं। उन्होने बताया कि हम जल्द ही सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने जा रहें है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कौन से यात्री किस तरह की साइट्स से जुड़ रहें है।

देखिये तस्वीरेंः युवाओं के सर चढकर बोल रहा वाई-फाई का क्रेज

WI-FI Lucknow

[/nextpage]

 

[nextpage title=”WIFI 2″ ]

WI-FI Lucknow

[/nextpage]

[nextpage title=”WIFI 3″ ]

WI-FI Lucknow

[/nextpage]

[nextpage title=”WIFI 4″ ]

WI-FI Lucknow

[/nextpage]

[nextpage title=”WIFI 5″ ]

WI-FI Lucknow

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें