लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के प्रमुख अंश।
एयर कनेक्टिविटी आज बहुत बेहतर हुई
साथ ही परिवहन निगम का बेड़ा है आज – योगी
कुंभ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम का बेड़ा बढ़ाने का निश्चय किया : सीएम योगी
मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण योजना
एवं नवीन आद्योगिक क्षेत्र सृजन योजना की शुरुआत की गई
नई आद्यौगिक इकाइयों के विकास के लिए लाए पॉलिसी
टैबलेट और स्मार्ट फोन की व्यवस्था बधाई गई
3600 करोड़ रुपए से स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को टैबलेट और लैपटॉप मिलेंगे
2 करोड़ युवाओं को मिलेंगे टैबलेट और लैपटॉप।
2022 2023 क बजट उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिये
आज का बजट 698 लारव करोड़ से अधिक का बजट है।
प्रदेश में कर चोरी रोकनी पड़ी।वित्तीय अनुशाषन को बनाए रखना पड़ा।
जनता पर अतिरिक्त टैक्स लगाये बिना मंहगाई में कन्ट्रोल किया।
आज के बजट में वित्तीय अनुशासन बनाये रखा गया हैं।
45 से 46 फीसदी से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो रहा है।
16 और 17 में बेरोजगारी दर 16 फीसदी थी।आज 4 फीसदी दर रह गई है।
हमारे पास 5 एक्स्प्रेस वे है,आज के बजट में झांसी से चित्रकूट तक जोड़ने के लिये बजट की व्यवस्था की है।
बुन्देलखण्ड में ग्रीन कॉरीडार बनाने की ब्यवस्था इस बजट में की है।
एयरकनेक्टीविटीमें 2 एयर पोर्ट थे,आज 9 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं,आने वाले 2 साल में 21 एयरपोर्ट होगे।
आगामी कुंभ को देखते हुये बसो के लिये एक हजार करोड की व्यवस्था की गई है।
प्रमुख धर्मस्थलो में सड़को से जाने के लिये एक हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है
एक जिला एक उत्पाद के लिये दो सौ करोड़ की धनराशि की ब्यवस्था इस बजट में की गई है।
युवाओ को रोजगार के लिये प्रशिक्षण के लिये इस बजट में प्रावघान किया है।
श्री अन्न मोटा अनाज के लिये 55 करोड़ रूपये का प्रावघान किया गया है।
प्रदेश के अन्नदाता के लिये बजट में विशेष व्यवस्था की हैं, बंद चीनी मिलें चलाई जा रही है।
गौवंश को देखभाल के लिये भी बजट में प्रावघान है, 750 करोड़ की व्यवस्था की गई है।