[nextpage title=”news” ]
जिस तरह से लखनऊ मेट्रो की सवारी करने के लिए शहरवासी उत्सुक है. उतनी ही शहरवासियों की उत्सुकता निराशा और डर में व्याप्त होने लगी है. इसका कारण ये है कि अपने कमर्शियल रन के 60 घंटे के भीतर मेट्रो दूसरी बार ख़राब हो चुकी है. वहीँ अब मेट्रो (lucknow metro people broken) के नियमों को तोड़ने को लेकर कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
अगले पेज पर देखें ऐसी तस्वीरें…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
लोगों ने तोड़े मेट्रो के नियम (lucknow metro people broken):
- मेट्रो को चले अभी 3 दिन ही हुए हैं कि यात्रियों ने अब नियमो (lucknow metro people broken) को तोड़ना भी शुरू कर दिया है.
- जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
- जिसमे कई सारे यात्री लखनऊ मेट्रो में नियमो को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
- तस्वीरों में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि कोई मेट्रो में सोया हुआ है.
- तो कोई जमीन पर आराम से बैठा हुआ सफ़र का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है.
- वहीँ कई लोगों ने मेट्रो को मसाले की पीत से लाल करने की शुरुवात भी कर दी थी.
- आपको बता दें कि मेट्रो में आपत्तिजनक चीज ले जाने पर 500 रुपए का जुर्माना है.
- लेकिन फिर भी 48 घंटे की कार्रवाई में लोगों से करीब 20 किलो पान मसाला और तंबाकू के पैकेट बरामद हुए हैं.
नियम तोड़ने पर पड़ेगा ये जुर्माना:
इस बीच कई बार ठप हुई मेट्रो:
- बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे मेट्रो के खड़े रहने के दौरान अंदर ऐसी और लाइट बंद हो गए.
- गर्मी की वजह से यात्री बेहाल हो गए.
- चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर जा रही मेट्रो दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन के बीच खड़ी हो गई.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मेट्रो के कर्मचारियों ने यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला.
- ट्रेन से बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
- इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से स्टेशन पर भेजा गया.
- हालांकि इस मामले में मेट्रो के जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि एमरजेंसी ब्रेक लगाने से मेट्रो खड़ी हो गई थी.
- इस ट्रेन को ट्रांसपोर्ट नगर डिपो भेज दिया गया है.
- रूट पर मेट्रो का संचालन करीब एक घंटे बाद फिर शुरू हो गया.
राजनाथ और योगी ने दिखाई थी हरी झंडी:
- मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था.
- इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, स्थानीय विधायक और कई सारे लोग मौजूद थे.
- इस दौरान सभी नेताओं ने पहली मेट्रो (2803) की सवारी की.
- उद्घाटन समारोह के दौरान एक बात खास दिखी थी कि श्रीधरन जिन्हें मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है.
- उन्हें ही नेताओं ने लाइन में सबसे पीछे खड़ा दिया था.
- हालांकि पहले दिन ही आई खराबी कई सवाल खड़े कर रही है.
ये भी पढ़ें, मुझे शर्म आ रही है कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के हैं : शिवराज सिंह
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें