लखनऊ के बिजनौर की शिप्रा ने चौथी और अंतिम बाजी में अनन्या नायक को 42 चाल में हराते हुए पांचवीं लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप (Chess Champion) में अंडर-15 बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रवेश प्रक्रिया में हो रही धांधली, रालोद ने सरकार को घेरा!
- इस जीत के साथ उन्होंने चार अंक हासिल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
- स्पर्धा में स्प्रिंग डेल स्कूल की वसुंधरा और डीपीएस जानकीपुरम मैत्री गुप्ता को साढे तीन अंक मिले, लेकिन प्रोग्रेसिव अंक के आधार पर वसुंधरा को दूसरा और मैत्री को तीसरा स्थान मिला।
- प्रतियोगिता के दौरान पहली बार खेल रही शिवानी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चमकदार खेल दिखाया।
विधान भवन पर नगर निगम का 1.48 करोड़ कर्ज बकाया!
राजनंदिनी सिंह तीसरे स्थान पर
- यूपी स्पोर्ट्स चेस एसोसिएशन एवं शिवानी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के बालिका अंडर-15 आयुवर्ग में ला-मार्टीनियर कॉलेज की कुमुदनी जैन चार अंक के साथ पहले, माडर्न अकादमी विरामखंड के हर्षदीप गुप्ता दूसरे और शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
नरेश अग्रवाल के गढ़ में भाजयुमो ने फूंका पुतला!
- अंडर-11 बालक वर्ग में ला-मार्टीनियर कॉलेज के अथर्व रस्तोगी और सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना संयुक्त रूप से चार-चार अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए है।
- जबकि इसके बाद ला-मार्टीनियर कॉलेज के गोविंद मेहरा, सीएमएस के मनोनीत और शिवानी पब्लिक स्कूल के मोहम्मद फरहान खिताब की होड में है।
स्याह तस्वीर पेश कर रहा बाल मजदूरी का ये वीडियो!
- प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक वर्ग में सीएमएस इंदिरा नगर के अनुभव सिंह और ला-मार्टीनियर के गर्वित कुमार कालरा संयुक्त रूप से चार-चार अंक के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।
- जबकि इसके बाद श्रीरामस्वरूप के विनय आनंद सिंह और स्टैला मैरिस के अंकित सक्सेना क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।
- प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक वर्ग में ला-मार्टीनियर कॉलेज के गर्वित कुमार कालरा चार अंक के साथ सबसे आगे है।
- जबकि सीएमएस के राघवांशु मिश्रा साढे तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
- स्पर्धा में ला-मार्टीनियर कॉलेज के अंकित अग्रवाल और समीर बासु तीन-तीन अंक के साथ संयुक्त रूप से (Chess Champion) तीसरे स्थान पर है।