स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मुख्य मेडिकल ऑफिसर के कार्यालय के बाहर बीती शाम प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों ने हंगामा किया. स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के अनुसार मेडिको-लीगल एग्जामिनेशन में उनकी आयु को वास्तविक आयु से अधिक बताया गया है.
खेल उम्मीदवारों ने किया हंगामा-
- स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों का बीते दिन बलरामपुर हॉस्पिटल की चार डॉक्टरों की टीम ने जाँच की.
- इसके बाद शाम को इस जाँच की रिपोर्ट आई.
- जिसके बाद उम्मीदवारों ने उम्र में गड़बड़ियों को लेकर हंगामा किया.
- उम्मीदवारों के मुताबिक़ रिपोर्ट में उनकी उम्र को गलत बताई है.
- इसके साथ ही उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों ने इसके षडयंत्र बताते हुए हंगामा किया.
- वहीँ दूसरी तरफ स्पोर्ट्स कॉलेज की अथॉरिटी के अनुसार उम्मीदवारों की जाँच बिलकुल सही तरीके से किया गया था.
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस जाँच से सही उम्र का पता चलता है.
- डॉ. ज़ी. एस. बाजपाई के अनुसार उम्मीदवारों का आरोप निराधार है.
- उन्होंने बताया कि चार डॉक्टर की टीम और सर्जन ने यह जाँच की थी.
- डॉ बाजपाई के अनुसार इसमें कोई गलती होने की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: खेल को आंदोलन बनाने चाहते हैं लखनऊ के उभरते शोधकर्ता कनिष्क पांडेय!
यह भी पढ़ें: लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप की तारीख़ आगे बढ़ी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें