[nextpage title=”Luke Aikins, No Parachute Jump ” ]

अमेरिका के 42 वर्षीय स्काईडाइवर ल्यूक एकिंस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर कोई भी दांतो तले ऊँगली दबाने पर मजबूर हो जाए। 12 वर्ष की उम्र से स्काइडाइविंग कर रहे ल्यूक एकिंस ने कुछ नया करने की चाह में एक प्लेन से 25 हजार फुट की ऊंचाई से बिना पैराशूट के छलांग लगाई है. इस स्टंट में और भी तीन स्काईडाइवर ने उनका साथ दिया, जो पैराशूट पहने हुए थे। यह स्टंट शनिवार को कैलिफोर्निया की सिमी वैली में किया गया। ल्यूक एकिंस (luke aikins) यह स्टंट करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो…..

[/nextpage]

[nextpage title=”No Parachute Jump ” ]

सच में दिल दहला देने वाला नजारा (luke aikins):

  • आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया (luke aikins) पर धूम मचा रहा है.
  • यहां ल्यूक एकिंस ने 25 हजार फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट के छलांग मार दी है.
  • आपको बता दें कि इन लोगों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ऐतिहासिक स्काइडाइविंग की है.

ये भी पढ़ें, खुलासा: ये एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों से इन्टरनेट पर बनी ‘सनसनी’

  • उन्होंने जमीन पर बने 100 फुट लम्बाई और चौड़ाई के एक नेट पर सुरक्षित लैंडिंग की है.
  • इसके साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
  • इतनी ऊंचाई से जमीन पर लगाए गए नेट तक पहुँचने में उन्हें लगभग 2 मिनट का समय लगा है.
  • वहीँ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
  • वहीँ इस दिल दहला देने वाले वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें, VIDEO: मेट्रो में हुआ ये डांस हो रहा वायरल

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें