साल 2016 में बॉलीवुड की दो फिल्मो को ऑस्कर में शामिल किया गया है. ऑस्कर पाने के योग्य 336 फीचर फिल्मों की लंबी सोची में भारतीय बायोपिक फिल्में एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और सरबजीत ने जगह बनाई है. फिल्म एमएस धोनी में भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी के जीवन के पहलुओं को दिखाया गया. सबरजीत में जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल अपनी पूरी उम्र काटने वाले भारतीय सबरजीत की कहानी को बयां किया गया था.
ऑस्कर की जागी उम्मीद-
- ऑस्कर में शामिल फिल्मों की लिस्ट को द एकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने जारी की है.
- 2016 एकेडेमी पुरस्कारों की सूची में शामिल होने किये लिए आवश्यक है कि फीचर फिल्म लॉस एंजिलिस काउंटी के कमर्शियल थिएटर में एक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच लगातार दिखाई गई हो.
- इसके अलावा थिएटर में 35 एमएम या 70 एमएम या किसी अन्य योग्य डिजिटल फॉर्मेट में दिखाई गई हो.
- फिल्म की अवधि 40 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- इस शर्त को पूरा करने के बाद धोनी और सरबजीत बायोपिक फिल्म को ऑस्कर के लिए योग्य माना गया है.
लिस्ट में शामिल होने पर जताई ख़ुशी-
- ऑस्कर की लिस्ट में शामिल होने पर रणदीप हूडा ने ख़ुशी जताई है.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
"मेरा नाम पूरी दुनियाइच घूम रा है..अाजाद Gratitude 🙏 4 #Oscar long list #DalbirKaur #Sarbjit celebrating #Chandigarh pic.twitter.com/kmXUXyepei
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 23, 2016
- उन्होंने लिखा, ‘मेरा नाम पूरी दुनियाइच घूम रहा है…’
- इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने लिखा ने भी सोशल मीडिया पर सरबजीत के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की है.
T 2480 – And news comes in that film 'SARBJIT' has been selected for the OSCARS .. our wishes our support our love and our pride !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2016
- बिग बी ने लिखा, ‘खबर है कि सरबजीत को ऑस्कर के लिए चुना गया है.’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘हमारी शुभकामनाएं, हमारा समर्थन, हमारा प्यार और गौरव साथ है.’
- इसके अलावा एम. एस. धोनी की एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी सोशल मीडिया पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.