मानसून आने तक महाराष्ट्र में चलेगी पानी एक्सप्रेस।
Rupesh Rawat
भीषण सूखे से जूढ रहे महाराष्ट्र के लातूर जिले में लोगों की प्यास बुझाने के लिए रेल मंत्रालय मानसून आने तक लगातार पानी एक्सप्रेस का संचालन जारी रखेगा।
इससे पहले कल लातूर पहुंची पानी एक्सप्रेस का नारियल फोड़ कर और फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया था।
लगभग 5 लाख लीटर पानी महाराष्ट्र के इस सूखा ग्रस्त इलाके में पहुंचाया जा चुका है।
पानी एक्सप्रेस के एक टैंकर में करीब 54 हजार लीटर पानी आता है।
लातूर में स्थानीय प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के नजदीक एक कुएं का अधिग्रहण किया हुआ है, जिसमें ट्रेन से लाये जा रहे पानी को जमा किया जा रहा है। इसकी क्षमता 22 लाख लीटर की है।
पानी एक्सप्रेस के लातूर पहुंने से पहले ही कुएं की साफ-सफाई कर दी गई थी, और ट्रेन से कुएं तक पानी पहुंचाने के लिए 850 मीटर लम्बी सीमेंट की पाइप लाइन बिछायी गयी है।
8 अप्रैल को कोटा के मिराज स्टेशन से रवाना हुई 10 डिब्बों की पानी एक्सप्रेस मंगलवार को लातूर पहुंची थी।
इसके बाद अब रेलवे प्रसाशन 50 डिब्बों की ट्रेन उपलब्ध करायेगा, जो 15 अप्रैल से चलेगी।
हांलाकि मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल अच्छे मानसून की भविष्वाणी की हुई है। मौसम विभाम के अनुसार इस साल देश में सामान्य से बेहतर बारिश होगी।