महावीर सिंह फोगट को इस नए साल पर एक ख़ास तोहफ़ा मिलने जा रहा है. ‘दंगल’ फिल्म से सुर्ख़ियों में आये पहलवान और कुश्ती कोच महावीर फोगट को हरियाणा सरकार की ओर से नए साल में एक ख़ास तोहफ़ा मिलने जा रहा है. शनिवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गाँव बलाली पहुंचकर कुश्ती के लिए मैट सौंपेंगे.
ओलंपिक साइज़ का मैट देंगे तोहफ़े में-
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार ने बताया कि पहली जनवरी को ये एक शुरुआत होगी.
- उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश के अन्य सौ अखाड़ों को भी सरकार ओलंपिक साइज़ के मैट प्रदान करेगी.
- इसके पीछे हरियाणा सरकार का मकसद हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान तैयार करना है.
- ओलंपिक साइज़ के मैट अखाड़ों में होने से पहलवानों को विश्व के अन्य प्रतिद्वंदी से मुकाबले में मदद मिलेगी.
- इससे हरियाणा के पहलवान आने वाले समय में ओलंपिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक ले सकेंगे.
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोगाट बहनों के पिता और कोट महावीर फोगाट के अखाड़े को मैट देने का वादा किया था.
- बता दें कि सीएम ने कहा था कि नए साल के तोहफे के रूप में वह ओलंपिक स्तर व साइज के कुश्ती मैट देंगे.
यह भी पढ़ें: तो शायद ‘दंगल’ में कुश्ती करते नज़र आती गीता और बबीता
यह भी पढ़ें: वर्ष 2016: क्रिकेट जगत में नीली जर्सी ने मचाया धमाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें