मोहाली वनडे में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थीं. दुनिया के बेहतरीन फिनिशरों में से एक धोनी ने शानदार बल्लेबाजी के साथ कुछ कीर्तिमान भी बनाए.
हासिल की उपलब्धि-
- मोहाली वनडे के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक विशाल रिकॉर्ड को तोड़ डाला.
- धोनी वनडे क्रिकेट में अब भारत के लिए सबसे ज्यादा 196 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी के नाम है.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की इस लिस्ट में धोनी पांचवे नंबर पर हैं.
- सचिन ने 463 वनडे में 195 छक्के लगाये थे
- लेकिन कप्तान धोनी में सचिन का ये रिकॉर्ड नेस्तनाबूद कर दिया.
- इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन पूरे किए.
- धौनी ने अपने वनडे करियर के 281वें मैच में ये रिकॉर्ड हासिल किया है.
- यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, साथ ही पांचवें भारतीय भी हो गए हैं.
- वो अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 से अधिक है.
यह भी पढ़ें: भारत ने 2-1 से सीरीज में बनाई बढ़त, चला विराट-धोनी का बल्ला
तय है अगला टार्गेट-
- इस मैच से पहले तक धोनी 280 मैचों में 193 सिक्स लगाये है.
- धोनी नया रिकॉर्ड बनाने से महज 3 सिक्स दूर थे.
- अब धोनी का अगला टारगेट जल्द से जल्द 200 ODI सिक्स पूरे करने का होगा.
- धोनी भले ही सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले इंडियन बन चुके हों, लेकिन वर्ल्ड लेवल पर वे अब भी काफी पीछे हैं.
- इस मामले में सबसे आगे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी है, जो 398 मैचों में 351 सिक्स लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली-धोनी के पराक्रम से भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त!