भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को गोल्फ इंडिया आयल का सीईओ नियुक्त किया गया है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 2011 में इस कंपनी के ब्रांड अंबेसडर बने थे.
एक दिन के लिए संभाला सीईओ का पदभार-
- बीते दिन जब महेंद्र सिंह धोनी गोल्फ इंडिया आयल के मुख्यालय पहुंचे तो वहां के सभी कर्मचारी उन्हें देख कर दंग रह गये.
- धोनी ने एक दिन के लिए गोल्फ इंडिया आयल के सीईओ बने.
- धोनी ने अपने पद के साथ इन्साफ लिया.
- उन्होंने कामकाज सँभालने के साथ-साथ स्पेशल मीटिंग में भी हिस्सा लिया.
- धोनी के व्यावसायिक हितों का संचालन करने वाले अरुण पांडेय ने कहा कि धोनी का इस कंपनी से पुराना रिश्ता है.
- अरुण पांडेय ने यह भी बताया कि धोनी यह समझना चाहते थे कि यह के सीईओ कैसे काम-काज करते है.
- बता दें कि धोनी ने इसी साल जनवरी ने भारतीय क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
- धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के साथ जनवरी में खेला था.
- धोनी आईपीएल के दसवें संस्करण में टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: धूम-धाम से हुई साक्षी की शादी, खेल जगत की कई हस्तियाँ हुई शामिल!
यह भी पढ़ें: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने छेड़ी ‘क्रिकेट वाली बीट’!