भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच धोनी के गृहनगर रांची में खेला जाएगा. लेकिन धोनी अपने घर में होने वाले मैच को देख नहीं पाएंगे.
16 मार्च को होना है मैच-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च को रांची में तीसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा.
- रांची भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घर है.
- लेकिन इस खास मैच को धोनी स्टेडियम जाकर नहीं देख सकेंगे.
- इस बात का खुलासा झारखंड क्रिकेट टीम के मैनेजर पीएन सिंह ने किया.
विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल-
- पीएन सिंह ने कहा कि झारखंड क्रिकेट टीम को दिल्ली में मैच खेलना है.
- उन्होंने बताया कि झारखंड क्रिकेट टीम का विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचना तय है.
- बता दें कि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 17 मार्च को होगा.
- यही कारण है कि धोनी भारत-ऑस्ट्रेलिया का रांची में टेस्ट मैच नहीं देख पाएंगे.
किया था स्टेडियम का दौरा-
- हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी में रांची क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया था.
- दौरे के दौरान वो पिच की बारीकियों को परखते नज़र आये थे.
- गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर है.
- इस सीरीज में कुल चार मैच होंगे.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भारतीय कप्तान विराट और कोच कुंबले पर लगाये गंभीर आरोप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें