भारत के सबसे सफल कप्तान और अपने चाहने वालों के बीच ‘माही’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने एक दिवसीय और फटाफट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही उन्होंने टेस्ट मैचों में कप्तानी से इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी थी. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी टीम नेतृत्व करेंगे. हालाँकि टीम के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत को तीन विश्व कप ट्राफी दिलाकर रचा इतिहास:
- धोनी को कप्तान बनने का मौका तब मिला था जब टी-20 फोर्मेट के वर्ल्ड कप का पहला आयोजन हुआ.
- धोनी ने भारत की झोली में टी-20 विश्व कप का ख़िताब डालकर एक इतिहास लिख दिया.
- उसके बाद धोनी ने कप्तानी में के से बढ़कर एक नए कीर्तिमान स्थापित किये।
- भारत की सरजमीं पर हो रहे एक दिवसीय विश्व कप में धोनी द्वारा लगाया गया विनिंग सिक्स़र भला कौन भूल सकता है.
- वानखेड़े के साथ-साथ पूरा क्रिकेट जगत भारत को विश्व विजेता बनते देख रहा था.
- तीसरी ICC ट्राफी भारत को इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्हीं को धुल चटाकर मिली.
- धोनी के धुरंधरों ने चैंपियंस ट्राफी में इंग्लैंड को मात देकर ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया.
- धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एकलौते ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने तीन ICC ट्राफी दिलानी वाली टीम का नेतृत्व किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें