केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम के तहत एचएएल ने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का सफल ट्रायल किया है।

ट्रेनर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल तीनों सेनाओं में जल्द:
- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वदेश में निर्मित बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट HTT-40 का सफल ट्रायल किया।
- इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहे और टेक-ऑफ से पहले कॉकपिट में बैठकर उन्होंने HTT-40 की जानकारी ली।
- इसके साथ ही ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले विदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट की जगह अब इसका प्रयोग किया जायेगा।
- जल्द ही इस एयरक्राफ्ट को भारतीय सेना के तीनों अंगों के कैडेट्स को ट्रेंड करने में किया जायेगा।
- रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर इसे मेक इन इंडिया की कामयाबी बताया।

जनवरी में आया था पहला प्रोटोटाइप:
- गौरतलब है कि, देश में बने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का पहला प्रोटोटाइप जनवरी 2016 में आया था।
- 31 मई 2016 को भी इस एयरक्राफ्ट का टेस्ट किया गया था।
- साल 2018 तक HTT-40 को आधिकारिक मंजूरी मिलने की संभावना है।
- यह एयरक्राफ्ट टू सीटर है और देश को करीब ऐसे 200 विमानों की आवश्यकता है।
- यह एयरक्राफ्ट, करीब 30 मिनट तक उड़ान भरने में सक्षम है।
- गौरतलब है कि, एचएएल इससे पहले हल्का लड़ाकू विमान तेजस बना चुका है।
- सूत्रों के मुताबिक, एयरफोर्स अपने लिए करीब 70 टर्बो ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट ले सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार